
जानिए कौनसी 2 टीमों के बीच खेला जाएगा आईपीएल 2020 का पहला मैच....
आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से खेला जाने वाला था। जिसके लिए पूरा शेड्यूल भी रिलीज कर दिया गया था। लेकिन बदकिस्मती से कोरोना वायरस के चलते आईपीएल के 13वें सीजन को स्थगित कर दिया गया। मगर अब स्थगित आईपीएल सीजन के मैदान पर वापसी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।
आईपीएल 2020 का आयोजन दुबई में होना लगभग तय हो गया है। भले ही अब तक बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने स्थिति को साफ करने में मदद की
टी20 लीग को 19 सितंबर से खेला जाना है।
अब यदि आप पुराने शेड्यूल पर गौर करें, तो उसमें मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ लीग का आगाज होने वाला था। इतना ही नहीं आईपीएल का नियम है कि फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच के साथ अगले आईपीएल सीजन की शुरुआत होती है।
बीसीसीआई ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस बार लीग 51 दिन में खत्म होगी। साथ ही अब ये रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि शाम के मैच जो 8 बजे से खेले जाते थे, उनका वक्त 7.30 कर किया जाएगा। हालांकि अब तक सभी बीसीसीआई के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। जिसमें बोर्ड आईपीएल-13 की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
अगले हफ्ते आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में होगी।
एक फ्रेंचाइजी से जुड़े ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि जैसे ही सरकार से यूएई में लीग कराने की मंजूरी मिलती है, वैसे ही बीसीसीआई, एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड को इसकी जानकारी देगा। बोर्ड टूर्नामेंट छोटा नहीं करेगा। पुराने फॉर्मेट की तरह 60 मैच होंगे। हर टीम 14-14 मैच खेलेगी।